धमाका न्यूज💥नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर;बेहतर स्वास्थ्य सभी नागरिक का अधिकार: वीरेन्द्र साहू
करीब एक हजार ग्रामीण लाभान्वित
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम मक्के में गत दिनों एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य विशिर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी उपस्थित थे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में साईं संजीवनी हॉस्पिटल कवर्धा के प्रमुख डॉ.विनय बिसेन व नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में क्षेत्र के करीब 1000 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कवर्धा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सभी नागरिकों का अधिकार है और इस बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण तथा वनांचलों में स्वास्थ्य संबंधी कई योजनाएं संचालित कर रही है। केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के तहत ही गांव-गांव में आयुष्मान भारत के तहत आयुष क्लिनिक खोली गई हैं जिनमें लोगों को नि:शुल्क ईलाज व दवा दी जा रही है। इसी प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क ईलाज के लिए आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त ईलाज, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और मिसन इंद्रधनुष जैसे तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह स्वास्थ्य शिविर भी इसी उद्देश्य से आयोजित किया गया है ताकि लोगों को नि:शुल्क ईलाज मुहैया हो सके। उन्होने शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी ने कहा कि अगर तन स्वस्थ्य होता है तो हमारा मन भी स्वस्थ्य होता है। ऐसे में हमें अपने तन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लोगों के तन को स्वस्थ्य रखने के लिए केन्द्र सरकार भी लगातार योजनाएं बना रही है और उन्हें धरातल पर उतार भी रही है। उन्होने लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ ले कर अपने तन को स्वस्थ्य रखने का आव्हान किया। शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत मक्केे के सरपंच मुक्तानंद साहू तथा अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।