कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज💥 पंडरिया इलाके में आबकारी टीम की दबिश, 2 आरोपियों को अवैध महुआ शराब और महुआ लहान के साथ दबोचा गया, अफसर श्री दर्दी ने कहा कार्रवाई चलती रहेगी

पंडरिया। सचिव सह आबकारी आयुक्त  निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम जन्मेजय महोबे एवं उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी  जीपी एस दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25-02-2023 को* जिला-कबीरधाम (छ.ग.) में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

1.कुल कायम प्रकरण -02
2.जप्त सामग्री– (1) 06 लीटर महुआ शराब व 40 kg महुआ लाहन। (2) 10 लीटर महुआ शराब व 20 kg महुआ लाहन।
3.आरोपियों का नाम एवम पता-
(1) घनश्याम कृषे पिता रामचरण कृषे, जाति– धोबा, उम्र– 45 वर्ष, साकिन–नेउर, थाना कुकदुर, जिला–कबीरधाम
(2) रामकुमार कृषे, पिता– धनीराम कृषे, जाति–धोबा, उम्र–48 वर्ष, साकिन–नेउर, थाना–कुकदूर, जिला– कबीरधाम
4.कुल (2) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क च, 34(2), 59(क)

दिनाँक 25/02/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की वृत्त पंडरिया के ग्राम नेउर में घनश्याम कृषे तथा रामकुमार कृषे के द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण,धारण तथा विक्रय किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही में 06 लीटर व 10 लीटर कुल 16 लीटर महुआ शराब तथा कुल 60 kg महुआ लाहन बरामद किया गया तथा रिमांड में जेल भेजा गया l

उक्त कार्यवाही में वृत्त पंडरिया प्रभारी तुलेश कुमार देशलहरे, वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी योगेश सोनी,आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू, भानु प्रताप सिंह चौहान,आरक्षक विद्या सिंह परमार, इम्तियाज खान,कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे , नगर सैनिक शेखरनाथ याेगी, राजेश धुर्वे, गजेंद्र धुर्वे एवं वाहन चालक डायमंड साहू ,अनिल लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button