धमाका न्यूज💥क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ; खेल प्रतियोगिताएं सामाजिक एकजुटता का सशक्त माध्यम: विरेन्द्र साहू
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम भागूटोला में शिवा क्रिकेट इलेवन द्वारा भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गत दिनो किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर मुख्य रूप से उपस्थित जनप पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष व जिला भाजपा के महामंत्री विरेन्द्र साहू तथा जनपद पंचायत कवर्धा के सांसद प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बकायदा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा पूरे जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए विरेन्द्र साहू ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन एक शानदार पहल है। ऐसे आयोजनो से खिलाडिय़ों को अपनी खेलप्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों के साथ आपसी मेलमुलाकात का अवसर मिलता है जिससे सामाजिक एकता मजबूत होती है। श्री साहू ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सामाजिक एकजुटता का सशक्त माध्यम हैं। वहीं दिनेश चन्द्रवंशी ने सभी क्रिकेट टीमों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर पवन पटेल, विष्णु मरकाम, गिरधारी पटेल, बाबूलाल पटेल, रमेश्वर यादव, बुधारी साहू, नोहर पटेल, किशन मरकाम, योगेश साहू, हिमांचल पटेल, युवराज पटेल, मिनेश साहू, जितेन्द्र पटेल, कान्हा साहू, पंकज साहू, विक्रम यादव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
——————