कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़सियासत

धमाका न्यूज💥 बदले की भावना से प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं के यहाँ ईडी का छापा, NSUI ने पीएम मोदी का पुतला फूँका

कांग्रेस के 85वी राष्ट्रीय अधिवेशन में बाधा डालने के उदेश्य से केन्द्र सरकार में बैठी बीजेपी द्वारा ED का सहारा लेते हुए हमारे प्रदेश के प्रमुख नेताओ के यहाँ छापा मार के परेशान करने की कोशिश की जा रही है,जिसके विरोध में NSUI के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय सिग्नल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बिलाल ख़ान, आईटी सेल के ज़िला अध्यक्ष अंकित चौबे, NSUI के पूर्व ज़िला अध्यक्ष विकाश केशरी, NSUI के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष नीरज चन्द्रवंशी कांग्रेस कमेटी सचिव कन्नू आमदे आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष मनीष चंद्रवंशी युवा कांग्रेस के सचिव विनय वैष्णव जी युवा कांग्रेस जिला महासचिव समीर खान , NSUI के पूर्व प्रदेश कार्यकारी सदस्य मनीष चन्द्रवंशी, पूर्व ज़िला संयोजक बृजेश चन्द्रवंशी, NSUI के विधानसभा उपाध्यक्ष गौरांश पाल, अमन बर्वे,विनोद साहू, NSUI के विधानसभा महासचिव रुपेश श्रीवास जी ,सतीश झारिया, राजा ख़ान, विधानसभा सचिव घनश्याम साहू, NSUI के समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button