कबीरधाम विशेषखास खबरछत्तीसगढ़

धमाका न्यूज़💥 गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, शहर में मचा हाहाकार। लोगों ने कहा लटका दो आरोपी को!

कवर्धा। केंद्र की मोदी सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे दिए हैं इस नारे से किसी स्त्री किसी महिला और किसी नारी की सुरक्षा और संरक्षण की बात कही जाती है साथ ही उसकी शिक्षा पर जोर दिया जाता है किंतु छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर में गुरुकुल स्कूल में 5 साल की अबोध बच्ची के साथ अनाचार की घटना सामने आई है, महज 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना से पूरा शहर स्तब्ध और भयानक आक्रोश में है, शहर वासियों ने उपरोक्त स्कूल को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए स्कूल प्रबंधन और आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। लोग आरोपी को लटका देने की गुहार लगा रहे हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि बच्ची के मेडिकल जांच से अनाचार की पुष्टि हुई है, मद्देनजर  तत्काल आरोपी या आरोपियों पर 376 क, ख धारा लगाई गई है साथ ही पास्को एक्ट भी जोड़े गए हैं आरोपियों की तलाश, शिनाख्त जारी है, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किसने किया क्या, घटना स्कूल परिसर में घटी या स्कूल के किसी कमरे में या बस में यह भी जांच जारी है बहरहाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कितना चर्चित है सभी जानते हैं इस स्कूल में अनगिनत घटनाएं घट चुकी है शराब, शराब, कबाब हॉस्टल में चलते हैं सीसी कैमरा नदारद है स्कूल के गेट जब बंद हो जाते हैं तो कोई परिंदा पर मार नहीं सकता।

5 साल की अबोध बच्ची के साथ अनाचार की घटना वह भी स्कूल में यह हैरानी करने वाली घटना पूरे जिले, पूरे प्रदेश फैलने लगा है, इस स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द करने की मांग उठ रही है, वही दंडात्मक कार्रवाई के तहत स्कूल प्रबंधन स्कूल संचालक और संबंधित आरोपी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही यहां तक आरोपी फांसी की मांग की जा रही है।

Nikhil Soni

Related Articles

Back to top button