धमाका न्यूज 💥लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक़्कर कारखाना पंडरिया से 14.59 करोड़ की गन्ना किसान प्रोत्साहन राशि ज़ारी
![](https://dhamakanews.co.in/wp-content/uploads/2023/02/Polish_20230201_171316266-780x470.jpg)
कबीरधाम। आज दिनांक 1/2/23 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक़्कर कारखाना मर्यादित के द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में कुल क्रय किये गए गन्ने का गन्ना प्रोत्साहन राशि, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से समायोजन पश्चात् राशि 14.59 करोड़ रूपये कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों को ज़ारी कर दिया गया हैँ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक़्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के प्रबंध संचालक सतीश कुमार पाटले ने बताया कि सत्र 2021-22 में 7277 किसानों से 2.95 लाख मिट्रिक टन गन्ना क्रय किया गया था, जिस पर रिकॉर्ड रिकवरी प्राप्त होने से किसानों को कुल राशि 112 करोड़ का पूर्ण भुगतान पहले ही किया जा चुका हैँ। श्री पाटले ने कहा कि 2021-22 कुल क्रय किये गए गन्ने का गन्ना प्रोत्साहन राशि, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से समायोजन पश्चात् राशि 14.59 करोड़ रूपये कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों को ज़ारी कर दिया गया हैँ।